पंजाब में वर्ष 2019-20 में प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार 523 करोड़ के पार: सर्वेक्षण

0

चंडीगढ़, 16 अगस्त (हि.स.)। देश के उत्तरी राज्य पंजाब में वर्ष 2019-20 में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग का कारोबार छह प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष शानदार वृद्धि दर्ज करते हुए 523 करोड़ रुपये को पार कर गया है। एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

देश में कार्यरत डायरेक्ट सेलिंग कम्पनियों की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) की ओर से आज यहां जारी इस रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में गत चार वर्षों में कुल डायरेक्ट सेलिंग कारोबार में 25 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जो यह दर्शाता है कि यह राज्य न केवल उत्तरी क्षेत्र में डायरेक्ट सेलिंग के सबसे बड़े बाजारों में से एक है बल्कि कारोबार का यह मॉडल राज्य की जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है। राज्य में इस समय लगभग 1.5 लाख लोग इस डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े हुए हैं जो न केवल इन्हें स्वरोजगार के अवसर बल्कि एक सतत, स्थायी और अतिरिक्त आय अर्जित करने का भी साधन उपलब्ध करा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग कारोबार के माध्यम से राज्य को इस अवधि में करों के रूप में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी प्राप्त हुआ तथा कारोबार बढ़ने के साथ इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि भी होगी। पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में गत अनेक वर्षों से डायरेक्ट सेलिंग कारोबार का दायरा लगातार बढ़ रहा है। विशेषकर युवा और महिलाएं इसे अब बेहतर कैरियर के रूप में अपना रहे हैं।

आईडीएसए के कोषाध्यक्ष, विवेक कटोच ने इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा “हम राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स अधिसूचित करने के लिए उसके आभारी हैं जिससे राज्य में इस कारोबार मॉडल को नियामक स्वरूप और स्पष्टता मिलेगी। हम राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री भरत भूषण आशु का विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने पिछली गाइडलाइन्स को लेकर उद्योग की चिंताओं को समझते हुए ‘पंजाब डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स‘ में कुछ आवश्यक संशोधनों को मंजूरी प्रदान की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *