भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने समुद्र की लहरों पर मनाया आजादी का जश्न

0

वियतनाम के कैम रान्ह बे, माले, मनामा में दिया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का सन्देश

 कर्नाटक के नौसेना स्टेशन कारवार में भी मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव



नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। सूर्य की पहली किरणों के साथ सुदूर पूर्व में भारतीय नौसेना के मिशन पर तैनात युद्धपोत आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न मना रहे हैं। इस ऐतिहासिक दिन पूर्व में प्रशांत से लेकर पश्चिम में अटलांटिक तक समुद्र में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत वियतनाम के कैम रान्ह बे, माले, मनामा और पोर्ट्समाउथ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का सन्देश दे रहे हैं। कर्नाटक के नौसेना स्टेशन कारवार में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

नौसेना प्रवक्ता विवेक मधवाल के अनुसार ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में नौसेना स्टेशन कारवार पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई है। इन गतिविधियों में 03 अगस्त से ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ की शुरुआत, राघवेंद्र आवासीय विद्यालय में श्रमदान, कारवार में आशा निकेतन और सरस्वती आश्रय गृहों, स्कूलों में और कारवार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 75 कर्मियों द्वारा रक्तदान करना शामिल है। विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के दल ने उत्तर कन्नड़ के तीन स्कूलों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए 4 लाख रुपये से अधिक का दान दिया है। येल्लापुर स्थित राघवेंद्र आवासीय विद्यालय के विशेष बाल एवं वृद्धाश्रम में 25 बिस्तरों की क्षमता वृद्धि करके आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं हैं। तीनों संस्थानों के प्रमुखों और शिक्षकों ने नौसेना के इन प्रयासों और पहल को सराहा है।

उन्होंने बताया कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य ने ‘मिशन 75 X 75’ आयोजित किया है जिसके तहत जहाज के 75 कर्मी कारवार में श्रवण बाधितों के लिए आशा निकेतन स्कूल को सजाने के लिए 75 घंटे का श्रमदान कर रहे हैं और यहां एक सोलर वॉटर हीटर भी लगाया गया है। अन्य गतिविधियों में 75 पौधे लगाने और समुद्र तट पर 7.5 किमी. की सफाई करने का अभियान चलाया गया जिसमें 750 कर्मियों ने सहयोग किया है। इस समारोह को कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए आयोजित किया गया था। माले, मालदीव में मिशन पर तैनात आईएनएस शारदा भी 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। युद्धपोत आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न मना रहे हैं। वियतनाम के कैम रान्ह बे, माले, मनामा और पोर्ट्समाउथ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का सन्देश दे रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *