पांच वर्षीय इस्थर नामते के गाये राष्ट्रीय गीत की धूम

0

इंफाल, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में पहाड़ी राज्य मिजोरम की पांच वर्षीय एक बच्ची इस्थर नामते ने खास अंदाज में राष्ट्रीय गीत गाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इस्थर नामते का अपने नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसके लाखों फालोवर हैं। देश के स्वतंत्रता दिवस पर इस्थर नामते ने असम राइफल्स के जवानों के साथ राष्ट्रीय गीत गाते हुए एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मिजोरम के लुंगलेई में असम राइफल्स की तीसरी बटालियन के जवानों के साथ इस्थर नामते ने सैनिक पोशाक में बेहद शानदार तरीके से “जन गण मन” को गाया है। स्वाधीनता दिवस को लेकर देश के बच्चे-बच्चे में किस प्रकार से उत्साह भरा हुआ है इसका अंदाजा असम राइफल्स के साथ स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली पांच वर्षीय बच्ची द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय गीत से सहज ही पता चलता है।

पांच वर्षीय बच्ची की इस प्रस्तुति को लेकर न सिर्फ असम राइफल्स बल्कि विभिन्न स्तर पर इस्थर नामते की चर्चा हो रही है। इससे पहले भी इस्थर नामते ने कई देशभक्ति गीत गाए हैं, जो काफी सराहे गए थे। बच्ची की इस प्रतिभा को उसकी मां पूरी तरह से निखार रही है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष सड़कों पर जिस प्रकार लोग राष्ट्रीय झंडा लेकर घूमते दिख रहे हैं ऐसा पहले पूर्वोत्तर के राज्यों में कम ही देखने को मिलता था। खासकर यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) समेत किसी भी उग्रवादी संगठन द्वारा इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार की घोषणा नहीं किए जाने की वजह से लोगों के बीच का भय समाप्त हो चुका है। यही वजह है कि लोग खुलकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *