फिट इंडिया रन में शामिल होने वाले बीस खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

0

लखनऊ, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने केडी सिंह फिट इंडिया रन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में लकी ड्रा के माध्यम से 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। पहले क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 13 व 14 अगस्त, 2021 को फिट इण्डिया रल 02किमी रेस का आयोजन के0डी0सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम लखनऊ से पीएमजी कार्यालय हजरतगंज से वापस के0डी0सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम लखनऊ में आकर समाप्त हुयी है।

13 अगस्त में 70 बालक 36 बालिका एवं 14 अगस्त को 70 बालक एवं 59 बालिका ने प्रतिभाग किया। फिट इण्डिया रन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को टोकन प्रदान किया गया था जिसका लकी ड्रा 15 अगस्त, 2021 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर निकाला गया, जिसमें 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची में बालिका वर्ग में स्वाती जैन्, वृद्धि, ज्ञानवी मिश्रा, आकृति, नेहा, ओजश्वी मिश्रा, शारदा, खुशी, स्वर्णा, लक्षिका रहीं। वहीं बालक वर्ग में सचिन, दुर्गेश, निशित दीक्षित, अंश खुल्लर, आर्यन कुमार, मो0 अशवर, निशान्त शर्मा, मो0 अयान, विशाल यादव, प्रभात रहे।

इस अवसर पर इस अवसर पर बी0के0बाजपेई, साधना सिंह, पूनमलता राज, आनन्द श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, मो0 हैदर, शहनवाज बख्तियार, सतीश यादव, बी0पी0भारद्वाज, सुशील कुमार, रिजवान, मधू आनन्द एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *