दिल्ली हिंसाः आईपीएस अमित शर्मा और शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को वीरता पुरस्कार

0

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 23 पुलिस अफसर और कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन कर्मियों ने अपने कर्तव्य और सेवा के आगे जान पर खेलने वाले बहादुरी के साथ काम किया। इसमें से दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी हिंसा के दौरान बहादुरी के लिए आईपीएस अमित शर्मा को वीरता का पुलिस पदक दिया जाएगा। वहीं इस हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को भी सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में से छह को वीरता के लिये, दो को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 15 को सराहनीय सेवा के लिये पदक दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरी के लिये पदक पाने वालों में डीसीपी अमित शर्मा, एसीपी अनुज कुमार, दिवंगत हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल, कॉन्स्टेबल प्रदीप शर्मा, मोहित कुमार और नवीन शामिल हैं।

वहीं ज्वाइंट सीपी तुसार ताबा और सब इंस्पेक्टर चाको वीसी को विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। जबकि एडिशनल सीपी रजनीश गुप्ता, डीसीपी राजीव रंजन, डीसीपी विक्रम कपाली पोरवाल, डीसीपी अजय पाल सिंह, एडिशनल डीसीपी सुशील कुमार, एसीपी गोविंद शर्मा, एसीपी शशि बाला, इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) सतबीर सिंह, इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) सत्यप्रकाश मुदगल, इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) राजेंद्र सिंह रावत, इंस्पेक्टर (स्टेनो) कृष्ण कुमार, एसआई सुपरवाइजर ऑपरेशन अभी इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, एएसआई (मिनिस्टीरियल) अभी एसआई राजेंद्र शर्मा, एएसआई देव राज शर्मा और एएसआई देशराज को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक दिया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *