स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा : जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रात में सीमाएं भी होंगी सील
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे को लेकर लगातार मिल रहे खुफिया अलर्ट के कारण दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने लाल किले सहित पूरी राजधानी की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। आलम यह है कि जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शनिवार रात को सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी और हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर होगी। लालकिला सहित दिल्ली के विभिन्न इलाकों में करीब 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
एसपीजी ने संभाली लालकिले की सुरक्षा कमान
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे का खुफिया अलर्ट आने के बाद से ही लालकिला और आसपास के इलाके में लगाकर सुरक्षा इंतजाम को कड़ा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी सुरक्षा की कमान संभालने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जिम्मे लालकिले की आतंरिक घेरे की कमान दी गई है।
इसके अलावा एनएसजी के कमांडो फोर्स और अर्धसैनिक बल की टीम की भी तैनाती कर दी गई है। लालकिला व आसपास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
लालकिले पर ये हैं सुरक्षा के इंतजाम
लालकिले की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए तो चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं आकाश मार्ग की सुरक्षा के लिए सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये लालकिले की सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया है, तो आसमान को सुरक्षित करने के लिए ‘एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ तैनात किया गया है। इसके अलावा स्वाट कमांडो और एनएसजी स्नाइपर्स की तैनाती की गई है। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
आसमान के लिए निषेधाज्ञा भी जारी
आसमान को सुरक्षित करने के लिए ‘एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ की तैनाती के अलावा हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने के आदेश के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह निषेधाज्ञा भी जारी कर दी गई है। इसके तहत ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
आसपास की सड़कों पर भी एहतियात
लाल किले की ओर जाने वाली सड़कों की भी पुलिस निगरानी कर रही हैं और उत्तरी और मध्य जिलों में वाहनों की जांच के लिए प्रशिक्षित खोजी कुत्तों की मदद ले रही है। विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से निगरानी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय कर रही हैं। वहीं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए मचान बनाए गए हैं, जिस पर खड़े होकर ये निगेहबानी कर सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस आयोजन के दौरान सभी गेट पर दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।
सुरक्षा तैयारी के दौरान ये भी किया
–संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने आइज एंड ईयर स्कीम के तहत लालकिले वाले दिल्ली के नार्थ जोन में 738 व्यक्तियों से संपर्क किया।
–विशेष अभियान के तहत 1026 किरायेदारों/नौकरों का सत्यापन किया गया।
— किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 1065 मकान मालिकों पर केस दर्ज
— 1549 सिम कार्ड- नकली दस्तावेजों का उपयोग करके प्राप्त किए गए और 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
–शक के आधार पर 3244 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।
–शक के आधार पर 65 डीपी अधिनियम के तहत 19628 वाहन जमा किए गए।
— सुरक्षा इंतजाम के तहत 7164 साइबर कैफे की जांच की गई।
— सुरक्षा नियम का पालन करने में लापरवाही बरतने वाले 38 होटल/गेस्ट हाउस मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।