अफगानिस्तान में सेना को फिर से संगठित करना हमारी प्राथमिकता : गनी

0

काबुल, 14 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशऱफ गनी ने शनिवार को कहा है कि देश के सुरक्षाबलों को फिर से संगठित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तालिबान काबुल से थोड़ी ही दूर है और इसके लिए ऐसा करना जरूरी है।

टेलीविजन पर किए गए सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में रक्षा और सुरक्षाबलों को फिर से संगठित करना हमारी प्राथमिकता है और यह जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मिशन है और इस लड़ाई को हम कतई नहीं हारेंगे। उन्होंने बताया कि वह इस मामले में देश के शीर्ष नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और जल्द ही इसका हल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या हम सबको मिलकर हल करनी होगी। इसके साथ उन्होंने सुरक्षाबलों की सराहना की, जिन्होंने दृढ़ता के साथ काम किया और निरंतर देश की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तालिबान अफगानिस्तान के दो तिहाई हिस्से पर कब्जा कर चुका है और तेजी से रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहा है। इससे पहले भी तालिबान सरेपोल, शेबरगान, एबक, कुंडूज, तलुकान, पुले खुमरी, फराह, जरांज, फैजाबाद, हेरात, गजनी, कंधार, लश्करगाह, फेरूसको, कालाएनौ पर कब्जा कर चुका है और अपनी रणनीति के अनुसार तेजी से अन्य जिलों पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *