अमेरिका में खेलेंगे उन्मुक्त चंद,मेजर लीग क्रिकेट के साथ किया तीन साल का करार

0

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)।भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के साथ तीन साल का करार किया है।

उन्मुक्त से पहले पंजाब के सनी सोहाल, सरबजीत लाडा और राजेश शर्मा तथा मुंबई के हरमीत सिंह, गुजरात के स्मित पटेल और दिल्ली के मिलिंग कुमार भी अमेरिका का रुख कर चुके हैं। हरमीत और पटेल, उन्मुक्त के अंडर-19 टीम के साथ थे, जिन्होंने विश्व कप जीता था।

वर्ष 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

एक खेल वेबसाइट से बात करते हुए उन्मुक्त ने कहा,”यह मेरे जैसे व्यक्ति के लिए बहुत कठिन है, जिसने हमेशा देश के लिए खेलने का सपना देखा। यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। यह मेरे लिए बेहद दर्दनाक फैसला था। हालांकि, पिछले कुछ साल मेरे लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। अन्य चीजों के अलावा बहुत सारी राजनीति का सामना करना पड़ा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस तरह की चीजों के कारण बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेल पाया। यही वजह है कि मैंने अमेरिका में कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए यह निर्णय लिया। मैं बीसीसीआई को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

बता दें कि उन्मुक्त ने घरेलू क्रिकेट में साल 2010 में पदार्पण किया था और 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 31.57 के औसत से 3379 रन बनाए। लिस्ट ए के 120 मैचों में उन्होंने 41.33 के औशत से 4505 रन और 77 टी20 में 1565 रन बनाए। उन्हें कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *