अब हवाई सफर होगा महंगा, सरकार ने घरेलू विमान सेवा का किराया बढ़ाया

0

घरेलू विमान सेवा के किराये में 9.83 से 12.82 फीसदी तक की हुई बढ़ोतरी



नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह झटका देने वाली खबर है। जल्द ही घरेलू हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी। दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराये की अधिकतम और न्यूनतम सीमा में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। मंत्रालय ने किराये पर निचली और ऊपरी सीमा को 9.83 से बढ़ाकर 12.82 फीसदी कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले कोविड-19 की वजह से लगे 2 महीने के लॉकडाउन के बाद 5 मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमा लगाई थी। निचली सीमा आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए लगाई गई थी, जबकि ऊपरी सीमा सीटों की मांग ज्यादा होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए, इसके लिए लगाई गई थी।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। 12 अगस्त, 2021 के एक आदेश में मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा को 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया, यानी इसमें 11.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपये के बजाय 3,700 रुपये होगी। इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.24 फीसदी बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दी गई।

इसके अलावा 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराये की निचली सीमा 4,500 रुपये होगी, यानी इसमें 12.5 फीसदी की वृद्धि की गई है।

उल्लेखनीय है कि इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 13,200 रुपये कर दी गई। मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये के लिए क्रमशः 5,300 रुपये, 6,700 रुपये, 8,300 रुपये और 9,800 रुपये की निचली सीमा होगी। नए आदेश के अनुसार, 120-150 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा 9.83 फीसदी बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *