तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति दोस्तम के बेटे का अपहरण किया

0

काबुल, 12 अगस्त (हि.स.)। तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व स्थापित करना शुरू कर दिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बेटे का जवज्जान एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया है।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक दिन पहले बुधवार को ही अब्दुल राशिद दोस्तम से मुलाकात की थी। राशिद दोस्तम के बेटे के साथ कुछ अफगानी सैनिकों का भी अपहरण किया गया है।

दोस्तम उत्तरी अफगानिस्तान के शीर्ष नेता हैं। उन्होंने 90 के दशक में अफगानिस्तान में नॉर्दर्न अलायंस का निर्माण किया था। दोस्तम के बेटे के साथ तालिबान ने कुछ सैनिकों का भी अपहरण कर लिया है। हालांकि तालिबान और सरकार की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

दरअसल, दोस्तम को साल 2014 में अफगानिस्तान का उपराष्ट्रपति बनाया गया था। दोस्तम को वॉरलॉर्ड भी कहा जाता है। वॉरलॉर्ड वो लोग होते हैं, जिन्होंने अमेरिका की मदद से खुद को तैयार किया और तालिबान के खिलाफ जंग को जारी रखा।

उल्लेखनीय है कि दोस्तम पर अफगानिस्तान में युदध अपराध ( वॉर क्राइम) करने के आरोप लगे। माना जाता है कि दोस्तम ने 9/11 के हमलों के बाद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को गिराने में अमेरिकी सेना की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *