झारखंड सरकार ने निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को दिया 50-50 लाख का चेक

0

दोनों को मनमाफिक डिजाइन का बना पक्का घर भी देगी राज्य सरकार

आकस्मिक घटना होने पर इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी



रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य झारखंड की बेटी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान पर सौगातों की बरसात शुरू हो गई है। प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा इन्हें एक स्कूटी, एक लैपटॉप और एक स्मार्ट फोन भी दिया। हेमंत सोरेन ने दोनों के लिए पक्का घर बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह घर इनकी पसंद की जगह और इनके मनमाफिक डिजाइन का बनाया जाएगा। तीन हजार वर्गफुट में मकान तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि अगर हमारे खिलाड़ी और कोच के साथ खेल के दौरान कोई आकस्मिक घटना घटती है तो उनके अस्पताल का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि जीवन यापन और जिंदगी जीने के लिए सपोर्ट सरकार की तरफ से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां बिजली और सड़क नहीं वहां की बेटियां दुनिया में कमाल कर रही हैं। इनकी संसाधनों और जरूरतों का खयाल रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य ने रेजिडेंसियल स्पोर्ट्स सेंटर को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया है। यहां बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल के खिलाड़ियों के लिए सुविधा होगी। इसके अलावा डे बोर्डिंग ट्रेनिंग सेंटर में आने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रति खिलाड़ी दिया जाएगा।

मौके पर दोनों खिलाड़ियों के माता-पिता, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, रांची के खेल प्रशिक्षु के अलावा खेल मंत्री हफीजुल हसन, जोबा मांझी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जीशान कमर सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *