बलिया के अतुल को शार्ट फिल्म के लिए मिला बेस्ट राइटर का अवार्ड

0

बलिया, 11 अगस्त (हि. स.)। अपनी लेखनी के दम पर बहुत कम समय में खास मुकाम बना चुके बलिया के लाल अतुल कुमार राय को निर्मल पाण्डेय फिल्म फेस्टिवल ने उनकी शॉर्ट फ़िल्म ”द सुसाइड नोट” के लिए बेस्ट राइटर का अवार्ड मिला है। युवा लेखक अतुल को मिली इस उपलब्धि पर जिले के कला जगत में खुशी की लहर है।

”बैंडिट क्वीन” में ”विक्रम मल्लाह” की भूमिका निभा चुके निर्मल पाण्डेय के नाम पर आयोजित फिल्म महोत्सव में बेस्ट राइटर का अवार्ड मिलने पर अतुल ने कहा कि बीस मिनट की फिल्म ”द सुसाइड नोट” को मैंने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान लिखा था। फिलहाल मुंबई में रहकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अतुल कुमार राय ने कहा कि ये फ़िल्म (जिसके लिए बेस्ट राइटर का अवार्ड मिला है) बस एक लिटमस टेस्ट थी। सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं बल्कि बलिया के उन प्रोड्यूसर, एक्टर, कैमरामैन और एडिटर के लिए भी, जो मेरी ही तरह पहली बार टेस्ट कर रहे थे कि वो भी फ़िल्म बना सकतें हैं या नहीं। लेकिन आपके पहले काम के लिए अवार्ड मिल जाए तो स्वभाविक है, खुशी जरूर होगी।

युवा ब्लागर के रूप के अपनी पहचान बना चुके अतुल कुमार राय के लेख विभिन्न अखबारों में छपते रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अतुल सम सामयिक मुद्दों पर अपनी लेखनी से लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं। पिछले साल उनकी लेखनी पर मुंबई के फिल्म निर्माता और निर्देशकों की पड़ी। जिसके बाद अतुल ने मुंबई का रुख कर लिया। बुधवार को जैसे ही अतुल को बेस्ट राइटर का अवार्ड मिलने की जानकारी हुई, साहित्यकार जनार्दन राय और रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *