आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता भारतीय उद्योगों पर निर्भर: मोदी

0

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता भारतीय उद्योगों पर निर्भर है, जिसकी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना बैठक के दौरान बुधवार को यह बात कही।

भारतीय उद्योग परिसंघ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से तेजी से आगे बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर सृजित हो रहे हैं। मोदी ने कि नया भारत नई दुनिया के साथ चलने को पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कभी विदेशी निवेश को लेकर आशंकित रहने वाला भारत हर तरह के निवेश का स्वागत कर रहा है।

उद्योग जगत से देश में विनिर्माण को गति देने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि हमें आपकी (उद्योग) भागीदारी के साथ ब्रांड इंडिया को आगे बढ़ाना है। ‘मैं आपके लिए हमेशा खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार सुगमता के लिए सुधारों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने हाल में कंपनी कानून में बदलाव कर कई प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटाया है और श्रम सुधारों पर ध्यान दिया जा रहा है। मोदी ने कहा कि ‘हमने संसद के मौजूदा सत्र में अतीत की गलतियों को सुधारते हुए पूर्व तिथि से कर लगाने के कानून को समाप्त किया। इससे उद्योग के बीच भरोसा बढ़ेगा।

मोदी ने कहा कि भारत में आज प्रतिस्पर्धी कर व्यवस्था है, कारोबार सुगमता में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सुधारों का ही नतीजा है कि देश में रिकार्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सुधारों को बाध्यता के तहत नहीं, बल्कि एक भरोसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज हर क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। स्टार्टअप देश की पहचान बन रहे हैं और आज देश में 60 ‘यूनिकार्न’ हैं। इनमें से 21 तो पिछले कुछ माह के दौरान ही इस स्तर पर पहुंचे हैं। मोदी ने कहा कि भारत में आर्थिक वृद्धि को गति देने के शानदार अवसर हैं और उद्योग जगत को इसका लाभ उठाना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *