शटलर सिंधु ने अपना पदक पुलिस की सेवाओं को किया समर्पित

0

हैदराबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीते अपने कांस्य पदक को कोरोना काल में कार्य करने वाले पुलिस विभाग की सेवाओं को समर्पित किया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

मंगलवार को यहां उन्हें हैदराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान पुलिस विभाग ने बेहतर सेवाएं प्रदान की है। इसलिए मैं अपने ओलंपिक में जीते कांस्य पदक को पुलिस विभाग की सेवाओं को समर्पित करती हूं। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनीकुमार ने कहा कि सिंधु ने पिछले पांच साल के दौरान बैडमिंटन के खेल में अपनी छाप छोड़ी है। अपनी फिटनेस को बनाए रखते हुए लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतना उनकी प्रतिभा का प्रमाण है।

इस कार्यक्रम में सिंधु ने ‘द सेकेंड वेव’ नामक एक पुस्तक का अनावरण किया। यह पुस्तक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हैदराबाद पुलिस की चुनौतिया और सेवाओं के संबंध में पुलिसकर्मियों के योगदान पर लिखी गई है। पुस्तक में दूसरी लहर के लॉकडाउन के दौरान पुलिस के कर्तव्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया है। इस कार्यक्रम में हैदराबाद पुलिस आयुक्त जोन के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *