अब नक्सली भी कर रहे ड्रोन का इस्तेमाल

0

गढ़चिरौली, 10 अगस्त (हि.स.)। जिहादी दहशतगर्दों की तर्ज पर अब नक्सलियों ने भी ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। नक्सली फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल सर्विलांस के लिए कर रहे हैं, लेकिन आनेवाले समय में ड्रोन के जरिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से इनकार नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण जिले की पुलिस ने इसके प्रति अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।

गढ़चिरौली जिले के जंगलों में नक्सल विरोधी मुहिम में तैनात पुलिसकर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 08 अगस्त को नक्सलियो ने जिले की एटापल्ली तहसील के तहत आने वाले बुर्गी पुलिस सहायता केंद्र पर गोलीबारी की। इसके पहले 07 अगस्त की शाम 7.45 बजे नक्सलियों ने अब्बनपल्ली और येमली मार्ग पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले को पुलिस की ओर से मुंहतोड जवाब दिया गया।

इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड में नक्सलियों की तरफ से एक ड्रोन हवा में उड़ाया गया था। यह ड्रोन पुलिस सहायता केंद्र के ऊपर मंडरा रहा था। पुलिस टीम के ड्रोन पर निशाना साधते ही ड्रोन अचानक गायब हो गया। विगत कुछ दिनों से शांत बैठे नक्सली अचानक सक्रिय हो गए हैं और ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। वहीं जिला पुलिस की ओर से राज्य के गृह मंत्रालय को अब तक इस बारे में कोई विस्तृत रिपोर्ट भेजे जाने की खबर नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *