ऑक्सीजन संकटः सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को टास्क फोर्स रिपोर्ट और एटीआर पेश करने का निर्देश

0

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। ऑक्सीजन संकट को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि नेशनल ऑक्सीजन टास्क फोर्स ने अपनी अंतिम रिपोर्ट उसे सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को भी वो रिपोर्ट दो हफ्ते में उपलब्ध कराएं। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के इलाज की व्यवस्था से जुड़े व्यापक मामले के साथ इस रिपोर्ट को भी देखा जाएगा।

कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट और एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पेश करें। कोर्ट ने इस बात को नोट किया कि टास्क फोर्स की कई बैठकें हुई हैं। नेशनल टास्क फोर्स में वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ हैं इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि सिफारिशों को नीति के स्तर पर लागू किया जाए।

उल्लेखनीय है कि पिछले 8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने देश में ऑक्सीजन के आवंटन, ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता और कोविड से निपटने की भविष्य की तैयारियों पर सुझाव देने के लिए 12 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स का गठन का आदेश दिया था। टास्क फोर्स में देश के 10 मशहूर डॉक्टर शामिल हैं। इस टास्क फोर्स में कैबिनेट सेक्रेट्री या उनकी तरफ से मनोनीत अधिकारी संयोजक और स्वास्थ्य सचिव सदस्य के रुप में शामिल हैं। कोर्ट ने टास्क फोर्स को निर्देश दिया था कि वो हर राज्य में ऑक्सीजन ऑडिट के लिए टीम बनाए। कोर्ट ने दिल्ली के लिए ऑडिट टीम खुद बनाई थी। इस टीम में एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, मैक्स हेल्थकेयर के डॉ. संदीप बुद्धिराजा और केंद्र और दिल्ली सरकार के एक-एक आईएएस शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *