रोलेक्स रिंग्स के शेयर बीएसई पर 39 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध

0

नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड के शेयर 900 रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) मुकाबले करीब 39 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

कंपनी के मुताबिक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसएई) पर रोलेक्स रिंग्स के शेयर निर्गम मूल्य से 38.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1,249 रुपये पर सूचीबद्ध हुए लेकिन कारोबार के दौरान बाद में शेयर 40.55 फीसदी बढ़कर 1,264.95 रुपये पर पहुंच गए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर 38.88 फीसदी बढ़कर 1,250 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,090.98 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को पिछले महीने 130.44 गुना अभिदान मिला था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *