बिहार: अररिया में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

0

पटना, 09 अगस्त (हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के कुसिराग गांव के बेल चौक स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक अररिया नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास ऑटो और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में ऑटो में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल पांच लोगों की इस घटना में मौत हुई है। छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ समेत नगर थाना पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

मृतकों की पहचान रामपुर कोदरकट्टी के नुनु लाल ऋषिदेव (50 वर्ष), सुशीला देवी (55 वर्ष), माहावती देवी (45 वर्ष) हैं। जबकि गौरव कुमार (5 वर्ष) व मीनाक्षी कुमारी महेंद्रपुर की है। ये दोनों नाना नुनु लाल के साथ रामपुर आ रही थी। घायलों की पहचान रामपुर कोदरकट्टी की सुमन देवी, राजकुमारी, दीपक कुमार ऋषि, फुल कुमारी, कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव, रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुआ ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रहा था जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था।मृतकों में तीन लोग रामपुर कोदरकट्टी और दो महेन्द्रपुर पूर्णिया के रहने वाले हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *