टीजीटी परीक्षा में गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी ने मास्क और कान के अंदर लगाई थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

0

रायबरेली, 09 अगस्त(हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा आयोग की टीजीटी परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया। इस अभ्यर्थी ने बेहद शातिराना तरीके से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को मास्क में और कान के अंदर छुपा रखा था। परीक्षा के दौरान शक होने पर जांच की गई तो नकल का मामला सामने आया। पुलिस को शक है कि इसमें किसी बड़े सॉल्वर गैंग का हाथ हो सकता है और महिला अभ्यर्थी से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा आयोग की टीजीटी परीक्षा का केंद्र का था, इस केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने ही वाली थी, तभी कक्ष निरीक्षक को एक महिला अभ्यर्थी के कान के पास छोटी लाइट चमकती नजर आई। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने मास्क हटावाया तो उसके डिवाइस लगा मिला। अभ्यर्थी ने डबल मास्क लगा रखा था, जिसके बीच में सिम के साथ डिवाइस लगी पाई गई। साथ ही दोनों कान के भीतर भी चुंबकीय डिवाइस लगी पाई गई, जिसे डाक्टर की मदद से बाहर निकलवाया गया है। पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला अभ्यर्थी को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई अभ्यर्थी ऊंचाहार क्षेत्र के कंदरावां की रहने वाली सीमा है, जो अपने बहनोई राकेश यादव के साथ परीक्षा देने आई थी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि महिला अभ्यर्थी ने इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कान के अंदर इतने शातिराना ढंग से लगा रखा था कि इसे निकलवाने के लिये जिला चिकित्सालय से नाक, कान, गला विशेषज्ञ को बुलाना पड़ा। बड़ी मशक्कत के बाद बीती देर रात तक इसे निकाला जा सका।

अभ्यर्थी के कान से डिवाइस निकालने वाले डा.शिव कुमार का कहना है कि महिला अभ्यर्थी के पकड़े जाने पर उन्हें बुलाया गया था। अभ्यर्थी के कान के अंदर परीक्षण किया गया तो दोनों कान के परदे से सटाकर चुंबकीय डिवाइस लगा रखी थी। यह डिवाइस काफी छोटे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ी गई। अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला किसी साल्वर गैंग से भी जुड़ा नजर आता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *