मशहूर सिंगर हनी सिंह की पत्नी ने अब ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

0

मशहूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने सिंगर और सिंगर के पूरे परिवार के खिलाफ हाल ही में घरेलू हिंसा रोकथाम क़ानून के तहत अदालत में याचिका दायर कर उनपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वहीं इन सब के बीच हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने अपने ससुर पर शर्मनाक हरकत करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार शालिनी ने खुलासा किया है कि एक बार उनके ससुर शराब के नशे में उनके कमरे में घुस आये। उस समय वह अपने में कपड़े बदल रही थी। इसके बाद उनके ससुर ने उनसे बदसलूकी करते हुए उनके शरीर के ऊपरी हिस्से को गलत तरीके से छुआ। शालिनी का यह खुलासा वाकई बहुत चौका देने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार शालिनी का यह भी आरोप है कि पिछले दस सालों में हनी सिंह का पूरा परिवार उनके साथ क्रूरता से पेश आ रहा है और कुछ सालों से हनी सिंह ने भी उनके साथ हिंसा और मारपीट की है। शालिनी ने अपनी याचिका में 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग और दिल्ली में सुसज्जित आवास और हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें अपनी विधवा माँ पर निर्भर ना रहना पड़े।

रिपोर्ट्स के अनुसार हनी सिंह और शालिनी की शादी 2011 में दिल्ली के ही एक गुरुद्वारा में हुई थी। हनी सिंह और शालिनी तलवार ने 20 साल की दोस्ती को प्यार में बदला था। हनी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब से की फिर वह फैमिली के साथ दिल्ली आ गए। दिल्ली आने के बाद हनी ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की। यहीं उनकी मुलाकात शालिनी से हुई। इसके बाद म्यूजिक की डिग्री के लिए हनी लंदन चले गए लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे।लंदन से लौटने के बाद हनी और शालिनी ने 23 जनवरी, 2011 को गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से शादी कर ली लेकिन हनी ने शुरुआत में अपनी शादी की बात छिपाकर रखी। सोशल मीडिया पर हनी और शालिनी की शादी की कई तस्वीरें वायरल भी हुईं लेकिन उनका कहना था कि ये फोटोशूट की तस्वीरें हैं। शादी के 4 साल बाद सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ (2014) में उन्होंने शादी की बात कबूल की।

फिलहाल मामला कोर्ट में है, इसलिए देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या फैसला लेता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *