इजरायल में पेगासस के दुरुपयोग को लेकर होगी बैठक
यरुशलम, 05 अगस्त (हि.स.)। भारत में इजरायल के पेगासस साफ्टवेयर से कथित जासूसी मामले को लेकर पूरे देश में घमासान मचा है। इस बीच इजरायल ने पेगासस साफ्टवेयर के दुरुपयोग को लेकर एक बैठक बुलाई है। शीर्ष रक्षा समिति आक्रामक साइबर हथियारों के इस्तेमाल पर एक विशेष बैठक करेगी। बैठक में एनएसओ समूह के पेगासस साफ्टवेयर के कथित दुरुपयोग को लेकर हुई अंतरराष्ट्रीय आलोचना पर भी चर्चा की जाएगी।
मंगलवार को एक समाचार के मुताबिक विदेश मंत्रालय और रक्षा समिति न सिर्फ एनएसओ और इसके साफ्टवेयर पर चर्चा करेगी और हाल ही में चर्चा में रही इजरायली कंपनियों के बारे में भी बातचीत होगी। यह बैठक नौ अगस्त को बुलाने की खबर है। हालांकि समिति के अध्यक्ष राम बेन बराक ने इससे इनकार किया है।
उल्लेखनीय है कि अपने निगरानी साफ्टवेयर पेगासस को लेकर विवादों में आई कंपनी एनएसओ समूह के खिलाफ इजरायल में जांच भी शुरू हो गई है। कई देशों की सरकारें इस कंपनी के जासूसी साफ्टवेयर पेगासस की ग्राहक हैं।