वॉटरशेड स्कीम से बढ़ रही है अच्छी जमीन, सृजित हो रहे हैं रोजगार : गिरिराज सिंह

0

बेगूसराय, 03 अगस्त (हि.स.)। देश की बढ़ती आबादी के लिए चुनौती बन रहे खाद्य सुरक्षा से निबटने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए शुरू की गई परियोजना की सफलता पर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी जताई है।

परियोजना को लेकर खुशी जताने के साथ-साथ उजाला योजना को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा है कि आजादी के पहले से अब तक 141 मिलियन हेक्टेयर जमीन खेती के लिए उपलब्ध हो पाई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम 2030 तक 55 मिलियन हेक्टेयर के लक्ष्य तक चल चुके हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वॉटरशेड डेवलपमेंट स्कीम के तहत हम 96.40 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि में से 24 मिलियन हेक्टेयर को खेती योग्य बना चुके हैं। यह उपलब्धि पूरे इंग्लैंड के एरिया के बराबर है। सितम्बर तक 29 मिलियन हेक्टेयर बंजर और अनुपयोगी जमीन को हम वाटरशेड डेवलपमेंट स्कीम के तहत उपयोगी बना देंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि खेती योग्य जमीन बढ़ानेे के इस परियोजना से ना केवल बंजर जमीन खेती करने के लायक बन रही है, बल्कि रोजगार के लिए एक लाख मानव दिवस का सृजन भी किया जा रहा है। इससे एक और कृषि योग्य जमीन बांटने से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है तो वही रोजगार का सृजन आत्मनिर्भरता पैदा करता है। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने महिलाओं को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए उजाला योजना की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने कहा है कि आजादी सेे लेकर 2014 तक कांग्रेस के राज में एक एलपीजी सिलेंडर लेना जितना कठिन होता था, आज उतना ही सरल है। 2014 तक सिर्फ 14 करोड़ लोगोंं के पास एलपीजी सिलेंडर था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन प्रधानमंत्री उजाला योजना से आज देश में 30 करोड़ से ज्यादा लभार्थियों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं। हर घर को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए अच्छी पहल की गई है। महिलाओं को अब ना तो जलावन चुनने की चिंता है, ना ही बारिश में खाना कैसे बनेगा इसकी फिक्र।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *