सभी डॉक्टरों को गोल्डन वीजा देगा यूएई

0

अबूधाबी, 02 अगस्त (हि.स.)। फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आइसीए) ने यूएई में रहने वाले सभी डॉक्टरों को गोल्डन वीजा जारी करने के लिए गोल्डन रेजिडेंसी सर्विसेज का शुरुआत की है।

यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निर्देश के बाद डॉक्टरों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत डॉक्टरों और उनके परिवार को 10 साल का रेजिडेंसी वीजा मिलेगा।

आइसीए के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल सुहैल सईद अल खली ने बताया कि यूएई के सभी डॉक्टरों और उनके परिवारों को गोल्डन वीजा देना उनकी सराहना करना है। इन लोगों ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जो योगदान दिया, उसके लिए यह जरूरी है। इस शुरुआत से यूएई में रहनेवाले भारतीय डॉक्टर्स को भी फायदा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *