दिल्ली मेट्रो के पिंक-ग्रे लाइन यात्रियों के लिए खुशखबरी, 6 अगस्त से मिलेगी नई सुविधा

0

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो की पिंक और ग्रे लाइन पर सफर करने वालों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है। इन दोनों लाइन पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और ऑपरेशन के लिए इन्हें सेफ्टी कमिश्नर से हरी झंडी भी मिल चुकी है। आगामी छह अगस्त को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे। छह अगस्त दोपहर तीन बजे के बाद इन दोनों लाइन पर बने इस सेक्शन पर मेट्रो सेवा बहाल कर दी जाएगी।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से लेकर ढांसा बस स्टैंड तक विस्तार किया जा चुका है। इसी तरह पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी सेक्शन भी मयूर विहार पॉकेट वन से त्रिलोकपुरी संजय झील के बीच बनकर तैयार हो चुका है। दोनों ही लाइनों पर छह अगस्त से परिचालन शुरू हो जाएगा।

छह अगस्त को शहरी एवं आवास मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन दोनों लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे से इन सेक्शन पर मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया जाएगा।

नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड के बीच लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन बनाई गई है जो नजफगढ़ के ग्रामीण इलाकों को मेट्रो से कनेक्ट करेगी। उधर, त्रिलोकपुरी सेक्शन बनने से मेट्रो की पिंक लाइन 59 किलोमीटर लंबा सफर सीधे कर सकेगी। अभी तक यह लाइन दो हिस्सों में बंटी हुई थी। इस मेट्रो लाइन से आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डा, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्स मार्केट, आईएनए मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, लाजपत नगर मार्केट आदि जुड़े हुए हैं। इन दोनों सेक्शन के खुलने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और इस पर कुल 286 मेट्रो स्टेशन होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *