अफगान सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर 267 आतंकवादियों को किया ढेर

0

काबुल, 29 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में विभिन्न प्रांतों में आतंकवादियों के सफाये के लिए चलाए गए अभियान में 267 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

अफगानिस्तान के कुनार, लोगार, पकटिया, पकटीका, गजनी, जाबुल, जोजजान,फरयब, हेलमंद, कपीसा, कुंडूज प्रांतों में 171 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। इन प्रांतों में 13 आईईडी को नष्ट किया गया है। इन प्रांतों में 143 आतंकवादी घायल भी हुए हैं।

लश्करगाह के बाहरी इलाके में 46 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें तालिबान का प्रमुख कमांडर इस्मातुल्लाह की मारा गया है। 35 आतंकवादी घायल हो गए हैं। इस दौरान एक वाहन और दो बाइक नष्ट किए गए हैं।

पकटीका प्रांत के माता खान जिले में 17 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। 10 अन्य घायल हुए हैं। यहां भी गोलाबारूद और हथियार नष्ट कर दिया गया है।

जाबुल प्रांतीय केन्द्र में 30 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं। 15 मोटरबाइक, दो आरपीजी, दो पीके मशीनगन, एक मोर्टार और दस हथियार जब्त किए गए हैं।

पकटीका प्रांत में तीन तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। इनके पास से एक वाहन, तीन हथियार, एक दूरबीन, हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।

काबुल प्रांत के सुरोबी जिले में अफगान नेशनल आर्मी ने आम नागरिकों की जान बचाते हुए आईईडी को नष्ट कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *