नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 4 गुना से ज्यादा 101.81 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में बैंक को 21.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
शेयर बाजार को मंगलवार को दी गई जानकारी में यूको बैंक ने कहा कि बैंक का लाभ फंसे कर्ज में उल्लेखनीय रूप से कमी की वजह से बढ़ा है। इससे पूर्व मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में यूको बैंक का शुद्ध लाभ 27 फीसदी बढ़कर 80.03 करोड़ रुपये था।
बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4,539.08 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 4,436.57 करोड़ रुपये थी। हालांकि, यह मार्च 2021 को समाप्त तिमाही की आय 4,936.75 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है।
इसके अलावा बैंक का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) या फंसा हुआ कर्ज जून, 2021 को समाप्त तिमाही में घटकर कुल लोन का 9.37 फीसदी रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 14.38 फीसदी था। वहीं, मूल्य के हिसाब से सकल एनपीए 11,321.76 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले जून 2020 को समाप्त तिमाही में 16,576.43 करोड़ रुपये था। शुद्ध एनपीए आलोच्य तिमाही में 3.85 फीसदी (4,387.25 करोड़ रुपये) रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 4.95 (5,138.18 करोड़ रुपये) फीसदी था।