‘कैप्टन इंडिया’ में पायलट के अवतार में नजर आएंगे कार्तिक, फर्स्ट लुक आउट

0

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान शुक्रवार को मेकर्स ने कर दिया है। इस फिल्म का नाम होगा ‘कैप्टन इण्डिया’ और इस फिल्म में पहली बार कार्तिक पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। शुक्रवार को फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘जब एक आदमी कर्तव्य की पुकार से परे चला जाता है बड़े गर्व और सम्मान के साथ, हम आपके लिए लाए हैं !’

फिल्म के इस फर्स्ट लुक में कार्तिक पायलट के रूप में हैंडसम नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कार्तिक के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हंसल मेहता के निर्देशन में बन ही कैप्टन इंडिया की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगा जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है। फिल्म में एक प्रेरक मानवीय कहानी को रोमांचकारी तरीके से पर्दे पर उतारा जायेगा। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा प्रोड्यूस करेंगे। ‘कैप्टन इंडिया’ के अलावा कार्तिक जल्द ही धमाका, सत्यनारायण की कथा, भूल भुलैया 2 में नज़र आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *