कोरोना के कारण 109 दिन बाद 1 अगस्त से जनता के लिए फिर खुलेगा राष्ट्रपति भवन
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के कारण 109 दिन बंद रहने के बाद राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर भी 1 अगस्त से जनता के दर्शन के लिए फिर से खुल जाएगा।
राष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोविड-19 के कारण 14 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर बंद हैं। ये दोनों इमारतें 1 अगस्त से जनता के लिए फिर से खुल जाएंगी। राष्ट्रपति भवन और संग्रहालय आने वालों को पूर्व में ही ऑनलाइन अपना समय निर्धारित कर बुकिंग करानी होगी।
राष्ट्रपति भवन घूमने आने वालों को शनिवार और रविवार को (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) अनुमति होगी। इसके लिए एक-एक घंटे के तीन टाइम स्लॉट बनाये गये हैं। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 25 आगंतुकों को ही प्रवेश मिलेगा। यह समय स्लॉट सुबह 10:30-1130 बजे, 12:30-13:30 बजे और 14:30-15:30 बजे होगा।
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार) राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर खुला रहेगा। इसके लिए डेढ़- डेढ़ घंटे के चार टाइम स्लॉट बनाये गये हैं। इसमें प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 50 आगंतुकों को ही प्रवेश मिलेगा। यह चार पूर्व-बुक समय स्लॉट सुबह 09:30 – 11:00 बजे, 11:30 – 13:00 बजे, 13:30 – 15:00 बजे और 15:30 – 17:00 बजे का होगा।
आगंतुक वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ या https://rbmuseum.gov.in/ पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।