अफगानिस्तान में संघर्ष तेज, कंधार में कर्फ्यू

0

काबुल, 17 जुलाई (हि.स.)। अफगान सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। हालात बेकाबू होते देख कंधार प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह प्रतिबंध रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। कंधार प्रांत की सेना सुरक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि जो लोग शहर से बाहर हैं, वे अगली अधिसूचना जारी होने तक शहर वापस ना आएं। तालिबान की बढ़ती हिंसा को देखते हुए अफगानिस्तान के प्रमुख जोन में अफगानी सेना के जवानों की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि स्पिन बोल्डक में तालिबान के साथ हुए भीषण संघर्ष में कंधार विशेष बलों के कमांडर सेदिक करजई की मौत के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। इसी हिंसा के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी मौत हो गई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *