टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच

0

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आगामी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

विश्व के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी 34 वर्षीय जोकोविच ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने टोक्यो के लिए अपनी उड़ान बुक कर ली है और वह गर्व से ओलंपिक में टीम सर्बिया में शामिल होंगे।

जोकोविच ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “मैं मेरे छोटे दोस्त कोजिरोउ को निराश नहीं कर सकता। मैंने टोक्यो के लिए अपनी उड़ान बुक की और ओलंपिक के लिए टीम सर्बिया में शामिल हो रहा हूं।” .

वीडियो में जोकोविच ने कोजिरो ओवाकी नाम के एक बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं,जिसने अपने 6 वर्ष पूरे किए।

बता दें कि जोकोविच ने रविवार को अपना छठा विंबलडन खिताब जीता। उनके नाम अब 20 ग्रैंड स्लैम हैं और अब उन्होंने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर और स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ जोकोविच ने इस साल तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं,जिनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और अब विंबलडन शामिल है। शीर्ष वरीय अब अंतिम ग्रैंड स्लैम – यूएस ओपन जीतकर वर्ष का अंत उच्च स्तर पर करने की कोशिश करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *