संघीय न्यायाधीश के रूप में किया नामित जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी को
वॉशिंगटन, 16 जून (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिक अधिकारों के वकील को कनेक्टिकट राज्य में संघीय न्यायाधीश के रूप में नामित किया है।
सीनेट की ओर से पुष्टि की गई है कि संघीय न्यायाधीश सरला विद्या नगाला कनेक्टिकट जिले के जिला न्यायालय में सेवा देने वाली दक्षिण एशियाई मूल की पहली न्यायाधीश होंगी।
सरला वर्तमान में कनेक्टिकट जिले के अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय में मेजर क्राइम यूनिट में डिप्टी चीफ के पद पर कार्यरत हैं और इस पद पर वह 2017 से काम कर रही हैं।
सरला यूएस अटॉर्नी के कार्यालय के साथ 2014 में जुड़ी थीं। उन्होंने इस दौरन कई पदों पर काम किया। उन्होंने हेट क्राइम कॉर्डीनेटर के पद पर भी काम किया। वह साल 2009 से 2012 तक मंगर, टोल्स, सैनफ्रांसिस्को के ओल्सन में भी काम कर चुकी हैं।
सरला ने अपने लीगल करियर की शुरुआत साल 2008-2009 तक जज सूसन ग्रैबर के साथ लॉ क्लर्क के रूप में की थी। इनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बहकेले स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री है। इन्होंने साल 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है।