594 डॉक्टर्स की मौत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में : आईएमए

0

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक देश में कोरोना की दूसरी लहर में कुल 594 डॉक्टरों ने जान गंवाई। सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत राजधानी दिल्ली से रिपोर्ट हुई है। दिल्ली में कुल 107 डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुए जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है जहां अबतक 96 डॉक्टर की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 67 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 43 डॉक्टरों की मौत हुई है।
असम में डॉक्टर पर हमला निंदनीयः डॉ. जेए जयलाल
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने असम में हुए डॉक्टर पर हमले की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। असम में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद उसका इलाज कर रहे जूनियर डॉक्टर पर उसके परिजनों ने हमला किया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए आईएमए के अध्यक्ष ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *