जम्मू-कश्मीर :19 ग्रेनेड बरामद, पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त
पुंछ, 09 मई (हि.स.)। पुंछ जिले की सुरनकोट इलाके के फागला गांव में स्थित एक जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से 19 ग्रेनेड बरामद हुए।
सेना व पुलिस को सुरनकोट तहसील के फागला गांव के जंगल में आतंकियों के ठिकाने के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। इस पर सेना व पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त करके 19 ग्रेनेड बरामद किए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान जारी कर रखा है।