रायपुर :दीपक कर्मा बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे का कोरोना से निधन

0

सीएम भूपेश ने जताया दु:ख



रायपुर, 6 मई (हि.स.) । बस्तर टाईगर के नाम से मशहूर काँग्रेस के नेता शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा की बुधवार की देर रात को कोरोना से मौत हो गई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है। वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा  एवं कर्मा परिवार को हिम्मत दें ’।
 
उल्लेखनीय है कि दीपक कर्मा बीते 12 अप्रैल को वायरस की चपेट में आ गए थे । संक्रमण की चपेट में आते ही उन्हें जगदलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था लेकिन जब बाद में उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें रायपुर के एक निजी असप्ताल में भर्ती कराया गया था । बुधवार की देर रात को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी और ईलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी । दीपक कर्मा की माँ देवती कर्मा काँग्रेस की विधायक है। उनके आकस्मिक निधन पर काँग्रेस के तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक जताया है ।
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *