14788 करोड़ की लागत से 58 किमी के मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी बेंगलुरु में

0

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने बुधवार को बेंगलुरू मेट्रो के दो चरणों टू ए और टू बी को मंजूरी दे दी है। दोनों चरण के लिए कुल 14788 करोड़ रुपये लागत से 58.19 किमी की मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। टूए सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन को के आर पुरम से जोड़ेगा और टूबी केआर पुरम को एयरपोर्ट से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन दोनों चरणों का निर्माण अगले पांच साल में बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करेगा। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहर एक इंजन ऑफ़ ग्रोथ है और यहां आईटी और विज्ञान से जुड़ा एक पूरा इकोसिस्टम है। ऐसे में शहर की प्रगति और बढ़ती आबादी को देखते हुए यह मेट्रो लोगों को सस्ती, तेज, भरोसेमंद, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया की मेट्रो शहर की आबादी 2031 तक 2 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *