जारी रहेगी शांति के दुश्मनों से लड़ाई- गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को किया नमन

0

अमित शाह ने किया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन, बीजापुर में हुई नक्सल घटना पर की चर्चा



नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि शांति के दुश्मनों से लड़ाई जारी रहेगी।
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ”मैं छतीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दुआ करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों।’
शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों के हमले में शहीद जवानों के साथ हैं। शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बीजापुर में हुए हमले में अब तक 22 जवान शहीद हुए हैं जबकि 20 से ज्यादा जवान घायल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *