‘बाल हृदय योजना’ का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री ने

0

21 बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया अहमदाबाद



पटना, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत “बाल हृदय योजना” का शुभारंभ  किया। इस योजना के तहत हृदय रोगी 21 ऐसे बच्चों को अहमदाबाद भेजा गया।

बाल हृदय योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से इन बच्चों के साथ इनके अभिभावकों को भी अहमदाबाद भेजा गया है। इनके पटना से अहमदाबाद जाने, वहां ठहरने, इलाज कराने और फिर वापस पटना लौटने का इंतजाम सरकार ने किया है। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

बाल हृदय योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अहमदाबाद में इलाज कराने के बाद जब ये बच्चे पटना लौटेंगे तब हम इन बच्चों से मिलेंगे। उन्होंने इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग और मंत्री मंगल पांडेय को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में यह अभियान चलाया जाएगा और हृदय रोग से जुझ रहे बच्चों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।

इस मौके पर नीतीश कुमार ने नवादा में शराब पीने के बाद हुई मौत पर कहा कि पटना से एक विशेष टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के पदाधिकारी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। टीम घटना के हर पहलुओं की जांच करेगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने बजट में बाल हृदय योजना के लिए 300 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *