एक लाख से अधिक मामले दर्ज ब्राजील में एक दिन में कोरोना के
ब्राजीलिया, 26 मार्च (हि.स.)। ब्राजील में गुरुवार को एक दिन में कोरोना के 1,00,158 मामले दर्ज हुए। यह रिकार्ड है। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे स्थान पर है। इस मुद्दे पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर चौतरफा दबाव है।
ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अराजों की स्थिति से निपटने में विफल होने के कारण निंदा हो रही है। राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का वादा किया है। इससे पहले वित्त मंत्री पाउलो ग्वेडिस ने कहा था कि निजी क्षेत्र वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने में सहायक हो सकता है।