भांडुप हादसा: राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की मदद देगी
मुंबई, 26 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भांडुप हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भंडारा जिले में इसी तरह की घटना के बाद सभी अस्पतालों में हर तरह की सावधानी बरतने का आदेश दिया गया था। इसके बाद भी यह घटना हुई है। इस घटना की गहन जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
भांडुप के ड्रीम मॉल की तीसरी मंजिल पर संचालित सनराइज कोरोना अस्पताल में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आग मॉल की पहली मंजिल पर लगी थी, जो तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। सनराइज अस्पताल में कुछ मरीजों को वेंटिलेटर लगाया गया था। इस कारण उन्हें तत्काल शिफ्ट नहीं किया जा सका। इस तरह इस घटना में अब तक 10 मरीजों के जान गंवाने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट करने में प्रथम दृष्टया लापरवाही नजर आ रही है, इसलिए मामले की जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोअर परेल स्थित कमला मिल परिसर में इसी तरह आग लगने से लोगों की जान गई थी। हाल ही में भंडारा जिले के अस्पताल में भी आग लगने से कई बच्चों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया था।
मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने भी घटनास्थल का दौरा किया। नगराले ने कहा कि यह घटना मानवीय गलती की वजह से हुई है, इसलिए सनराइज अस्पताल के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की गहन जांच की जाएगी।