नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को उन्हें दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति को सीने में तकलीफ महसूस होने पर यहां लाया गया। डॉक्टरों ने राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया और अब वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से बात की है। उन्होंने राष्ट्रपति हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की कामना की।