बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष जदयू के महेश्वर हजारी बने

0

पटना, 24 मार्च (हि.स.)। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से महेश्वर हजारी ने मंगलवार को नामांकन किया था।

उनके खिलाफ विपक्षी दल की तरफ से उम्मीदवार भूदेव चौधरी थे लेकिन मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद विपक्ष बुधवार को सदन में नहीं पहुंचा और 12:00 बजे तय समय पर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दोनों उम्मीदवारों की तरफ से आए प्रस्तावों के बारे में सदन को विस्तार से बताया। इसके बाद मंत्री विजेंद्र यादव की तरफ से आए प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अनुमोदन दिया। इसके बाद महेश्वर हजारी के नाम की चर्चा की गई। विपक्षी उम्मीदवार राजद के भूदेव चौधरी की तरफ से प्रस्ताव की सूचना को नहीं पढ़ा जा सका।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वनि मत से निर्वाचन के प्रस्ताव को सुना लेकिन संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी आसन की तरफ से घोषणा किए जाने से पहले उठ खड़े हुए और अध्यक्ष से आग्रह किया कि विपक्ष सदन में गैर हाजिर है और ध्वनि मत से अगर उपाध्यक्ष का निर्वाचन होता है तो ऐसे में कल को सवाल खड़े हो सकते हैं।

संसदीय कार्य मंत्री ने आग्रह किया कि जरूरी है कि सदन में मत विभाजन कराया जाए। इसके बाद सदन में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। विपक्ष की गैर मौजूदगी में वोटिंग की प्रक्रिया के लिए घंटी बजाई गई और फिर मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। सत्ता पक्ष के सदस्य सदन में खड़े हुए और उनकी संख्या गिनी गई, जबकि विपक्ष में कोई भी सदस्य खड़ा नहीं था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *