सूर्यकांति फाउंडेशन ने कोरोना की रोकथाम के लिए भोपाल में किया फेस मास्क का वितरण

0

सूर्यकांति फाउंडेशन ने दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी के विषय पर लोगों को किया जागरूक



भोपाल l 24, मार्च lकोविड 19 के दूसरी लहर के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें हर स्तर पर कारगर कोशिश कर रही है l जैसा की देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं l इसी मूल वाक्य को सामने रखते हुए प्रख्यात समाजसेवी संगठन सूर्यकांति फाउंडेशन ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया l इसके तहत एक और जहाँ सूर्यकांति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने आम लोगों के बीच फेस मास्क का वितरण किया, वहीं वहाँ मौजूद लोगों को कोरोना से सम्बंधित सभी सावधानियों के बारे में विस्तार से बातचीत की l

इस मौके पर मौजूद सूर्यकांति फाउंडेशन के ट्रस्टी आशीष कुमार सिंह ने लोगों को दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी विषय पर अपने विचार रखे l उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने हाथों को लगातार धोते रहें और बाहर जब भी निकलें मास्क जरूर लगाएं l वहाँ मौजूद लोगों ने भी मास्क कि अनिवार्यता को समझते हुए हमेशा मास्क का उपयोग करने कि शपथ ली l

विशेष संवाददाता, खबर वर्ल्ड l


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *