गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी हीरेन मनसुख हत्या मामले की जांच
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार के मालिक हीरेन मनसुख की हत्या की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है । अब तक महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधी दल ) इस मामले की जांच कर रही थी। जबकि, एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार के मामले की जांच पहले ही एनआईए के सुपुर्द कर दी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने शनिवार को हीरेन मनसुख की हत्या की जांच एनआईए को सौंप दी। इस मामले में अब तक महाराष्ट्र एटीएस ने करीब 25 लोगों से पूछताछ की है।
वहीं, एनआईए लगातार छापेमारी कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार का मकसद क्या था और पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो कार के अंदर विस्फोटक क्यों रखा था।