प्योंगयांग, 16 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के दक्षिण कोरिया के दौरे से पहले उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया को सैन्य समझौता रद्द करने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा है कि अगर अमेरिका चार साल शांति से सोना चाहता है तो कलह पैदा करने वाले कदमों से दूर रहे।
प्योंगयांग के आधिकारिक समाचार पत्र ‘रोदोंग सिनमन’ में प्रकाशित बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘हम दक्षिण कोरिया के व्यवहार और उसके रुख पर नजर रखेंगे। अगर उसका व्यवहार उकसाने वाला हुआ तो हम असाधारण कदम उठाएंगे।’’
दरअसल दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पिछले हफ्ते संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की है। कोरोना के कारण इस अभ्यास में सीमित संख्या में सैनिक शामिल हुए। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास गुरुवार तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि जनवरी की शुरुआत में पार्टी कांग्रेस की बैठक में इस तरह के सैन्य अभ्यासों को रद्द करने की बात कही गई थी। इसे एक बुनियादी मुद्दा बताते हुए अंतर-कोरियाई संबंधों में सुधार की आवश्यकता की बात भी कही। साथ ही किसी भी शत्रुतापूर्ण नीति को छोड़ने की नसीहत भी दी गयी।