भाजपा में हुए शामिल डीएमके विधायक पी. श्रवणन

0

चेन्नई, 14 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार को तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम तब देखने को मिला, जब पी. श्रवणन द्रमुक (डीएमके) को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रवणन ने भाजपा की सदस्यता ली। श्रवणन के इस कदम से सत्ता में वापसी का सपना देख रही द्रमुक को झटका लगा है। तमिलनाडु में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले सभी पार्टियां अपने खेमे को मजबूत करने में जुटी हैं।

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को डीएमके नेता पी. श्रवणन का साथ मिला है। माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर द्रमुक पार्टी के अंदरखाने चल रही खींचतान के बीच श्रवणन ने भाजपा का रुख किया।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए 234 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। दो मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाने वाले हैं। वर्तमान में विधानसभा की स्थिति यह है कि सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के पास 134, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के पास 89, कांग्रेस के पास आठ और इंडियन मुस्लिम लीग के पास एक सीट हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *