आसमानी बिजली गिरने से गुरुग्राम में चार घायल

0

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें



गुरुग्राम, 12 मार्च। शुक्रवार को यहां हुई बरसात के बीच चार लोगों पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही चारों बुरी तरह से घायल होकर गिर गए। इस हादसे की तस्वीरें आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। घायलों को मानेसर के मेडियोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद गुरुग्राम में हल्की बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे बारिश तेज होती गई। शाम करीब साढ़े 4 बजे यहां सेक्टर-82 स्थित वाटिका सिगनेचर विला सोसायटी में एक पेड़ के नीचे चार लोग खड़े थे। ये चारों सोसायटी में कर्मचारी बताए गए हैं। बरसात में भीगने से बचने को चारों ने अपने सिर पर कपड़ा, प्लास्टिक के कट्टे ओढ़ रखे थे। वे चारों तरफ से पेड़ से सटकर खड़े थे। इसी बीच आसमान से कड़कड़ाती बिजली उन पर गिरी।
उनमें से तीन तो तुरंत घायल होकर जमीन पर गिर गए। चौथा व्यक्ति उनके बाद गिरा। बिजली गिरने की यह घटना वहां सामने की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखने पर पता चला कि वहां पेड़ के नीचे जैसे ही बिजली गिरी तो तेज आग का गुब्बार सा उठा। पेड़ के आसपास का क्षेत्र लाल हो गया। चारों कर्मचारियों को घायलावस्था में मानेसर के मेडियोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *