मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया सीआरपीएफ ने
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कांदीपोरा गांव में गुरुवार सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों व जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। अभी तलाशी अभियान जारी है।
सीआरपीएफ प्रवक्ता दलीप ने बताया कि बुधवार शाम को भी सीआरपीएफ जवानों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में तीन-चार आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली। रात ज्यादा होने पर तलाशी अभियान को रोक दिया गया। गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया गया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध घटनास्थल की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दी। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया।