जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ किया करार दिल्ली कैपिटल्स ने प्रमुख प्रायोजक के रूप में

0

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के प्रमुख प्रायोजक के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ करार किया है। यह करार 2023 तक के लिए किया गया है। इस करार के तहत जेएसडब्ल्यू ग्रुप का लोगो टीम की जर्सी पर सामने की तरफ होगा।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप पहली बार 2020 में टीम के प्रिंसीपल प्रायोजक के रूप में आया था। इस करार पर बात करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक, किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं। हम एक ही लोकाचार और दर्शन को साझा करते हैं और यह हमारे मताधिकार को आईपीएल के सबसे दुर्जेय ब्रांडों में से एक बनाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह करार हमारी टीम के लिए लाभकारी होगा।”
दिल्ली के साथ करार पर जेएसडब्ल्यू के निदेशक (वाणिज्यिक, विपणन और कॉर्पोरेट रणनीति) ने कहा, “आईपीएल और आईपीएल ब्रांड ने सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया है कि ब्रांड वैल्यू क्रिएशन जारी रहे। 2020 में आईपीएल के समापन पर, टीवी और डिजिटल माध्यम से हमारे विज्ञापन 125 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंच गया। हमने अपने करार द्वारा धीरे-धीरे संचालित हमारे ब्रांड जागरूकता स्कोर में भी मजबूत वृद्धि हासिल की।”

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *