बिहार:रोहतास से कांग्रेस विधायक के भतीजे संतोष मिश्रा की गोली मारकर हत्या

0

रोहतास, 28 फरवरी (हि.स.)।बिहार में सीएम नीतीश की लाख कोशिशों के वाबजूद अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों ने सासाराम में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। करगहर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की शनिवार  शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विधायक के भतीजे की हत्या से इलाके में खौफ पसर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसथुआ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।इनके चाचा गिरीश नारायण मिश्रा पहले मंत्री रह चुके हैं। संजीव मिश्रा घर के बाहर थे, तभी बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही परसथुआ थाना की टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार किस वजह से विधायक के भतीजे की हत्या की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *