राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का भला नहीं हो सकता,प्रियंका कहीं भी जाएं: रामदास अठावले

0

लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.) । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के वाराणसी दौरे को लेकर कहा कि प्रियंका मंदिर या कहीं भी जाएं, राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का भला नहीं हो सकता। केन्द्रीय मंत्री आठवले ने यहां एक प्रेसवार्ता में यह बातें कहीं।
मायावती के आरपीआई में शामिल होने पर दे दूंगा अध्यक्ष पद
केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती उनके दल  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हो जाएं तो वह इसके अध्‍यक्ष का पद मायावती को दे देंगे और खुद उपाध्‍यक्ष बन जाएंगे।
वहीं भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद अगर हमारी पार्टी में आएं तो मैं उन्हें भी महत्‍वपूर्ण पद दूंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद के साथ तालमेल को लेकर आठवले से सवाल पूछा गया था। इसपर उन्होंने आजाद के साथ ही मायावती को भी ये बात कही।
क्षत्रियों को अलग से मिलना चाहिए 15 फीसदी आरक्षण
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी बिरादरी के लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारा करते हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा, राजस्थान में जाट और उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय आरक्षण मांग रहे हैं। सरकार से मांग है कि इन सभी को 10-15 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए।
पांच राज्यों में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनकी पार्टी सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी। सभी जगह भारतीय जनता पार्टी से सीटों को लेकर बात चल रही है। जहां भी सीटों पर समझौता नहीं हो पाएगा, वहां हम एनडीए को समर्थन देंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा को दो सौ से अधिक सीटें मिलने का दावा किया और कहा कि चार राज्यों में भाजपा की जीत लगभग तय है। वहीं केरल में भी भाजपा जीत सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को लेकर कहा कि भाजपा यहां विधानसभा चुनाव में सात से आठ सीटें देती है तो भाजपा और आरपीआई दोनों को लाभ होगा।
गरीब छात्रों की सुध ले रही केन्द्र सरकार
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एससी छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृति के अन्तर्गत पांच वर्षों में उच्चतर शिक्षा तथा कौशल प्रशिक्षण में 1.30 करोड़ गरीब से गरीब छात्रों को नामित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 35,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि छात्रवृति की राशि का सीधा लाभ अंतरण करने की योजना है, ताकि भुगतान में कोई विलम्ब न हो।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अगले पांच वर्षों में चार करोड़ छात्रों को लाभ दिया जाये, जिसके लिये 59,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पांच वर्ष में राष्ट्रीय औसत तक पहुंचने के लिए अनुसूचित जातियों के लिए उच्चतर शिक्षा में नामांकन अनुपात मे तेजी से वृद्धि करेगी।
बजट में एससी जाति के वेलफेयर के लिये पहले से ज्यादा आवंटन 
बजट के बारे में बात करते हुये केन्द्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में शेड्यूल कास्ट के वेलफेयर की बात करें तो भारत सरकार ने 83,256.62 करोड़ का आवंटन किया था। वहीं इस वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट में एससी जाति के वेलफेयर के लिये भारत सरकार ने 126259.12 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पिछले साल के मुकाबले में इस साल के बजट में 43002.5 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के बजट में इजाफा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का वर्ष 2020-21 का बजट 8207.56 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष 2021-22 में 28.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10567.62 करोड़ रुपये हो गया है। जनजाति मंत्रालय का वर्ष 2020-21 का बजट 6,000 करोड़ रुपये था जो अब इस साल वर्ष 2021-22 में 830 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 6829.96 करोड़ रुपये हो गया है।
कृषि कानूनों का विरोध करना गलत
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है। कृषि कानूनों के विरोध पर श्री अठावले ने कहा कि इस तरह से कानून का विरोध करना गलत है। कृषि मंत्री और सरकार किसानों की बात सुनने के लिये तैयार है। इसलिये दोनों पक्षों को बात करना चाहिये।
उप्र में जनधन योजना में खुले सात करोड़ बैंक खाते
उतर प्रदेश के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनधन योजना के तहत उतर प्रदेश में सात करोड़ खाते खुले हैं और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2.48 करोड़ लोगों को लोन दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 07 लाख घरों का निर्माण हुआ है और उज्जवला योजना के तहत 1.48 करोड़ गैस कनेक्शन दिया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *